पुलिस ने 4 लाख 50 हजार के कीमत कीज्वैलरी के साथ चोर को किया गिरफ्तार

रंगाई पुताई करने वाला ही निकला गर्ल्स हॉस्टल का चोर
कोटद्वार। बीते 15 जनवरी को वादी लेफ्टिनेन्ट कर्नल गुंजन पाठक निवासी वार्डन अलकनन्दा गर्ल्स हॉस्टल, श्रीनगर ने कोतवाली श्रीनगर पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 1 जनवरी को वह सपरिवार अपने घर श्रीनगर से देहरादून गये थे। 15 जनवरी को जब वे सपरिवार अपने घर श्रीनगर वापस आये तो उनको घर के बेडरूम के दरवाजे का ताला टूटा हुआमिला तथा लॉकर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-05/2023, धारा- 454/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से घटना के 08 घण्टे के अन्दर ही उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद आरिफ को मय चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान के साथ एन.आई.टी. श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में उसके द्वारा ग्लास हाउस श्रीनगर के पास रात्रि में घर में घुसकर ज्वैलरी आदि की चोरी की गयी थी। साथ ही बताया कि वह घरों में रंगाई-पुताई का कार्य करता है एवं रंगाई पुताई के दौरान घरों की रेकी कर बन्द मकानों में घुसकर अलमारी एवं संदूकों का ताला तोड़कर ज्वैलरी आदि चुराता था।