पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ़्तार, वाहन किया सीज
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोड़िया कैम्प के पास एक कार को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें दानिश खान पुत्र अनिश खान निवासी-ग्राम ग्रास्टन गंज, नियर ईदगाह मस्जिद कोटद्वार और नवाजिश पुत्र सरफराज निवासी-गंगादत्त जोशी मार्ग, भाईजी वाली गली कोटद्वार को परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।