पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा “नशामुक्त जनपद “अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है,
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बडोला गली से गोविन्द नगर रेलवे लाइन सड़क से अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी दानमीन गली कौडिया नजीबाबाद रोड उम्र 52 वर्ष को 56 पव्वे ROYAL GENRAL WHISKY अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एवं सिम्बल चौड कोर्ट के पीछे टेलर की दुकान के पास, से भृगु प्रसाद पुत्र उर्फ बिट्टू पुत्र मंगतराम निवासी चौहान मार्केट मवाकोट थाना उम्र 55 वर्ष को 56 पव्वे 8PM SPECIAL INDIAN GRAIN WHISKY अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार। किया गया। जिसके आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया 1 कोटद्वार पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।