पुलिस ने मन्दिर में चोरी करने वाले युवक पर किया मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। कल बुधवार को एक युवक ने लालपानी के रतनपुर के मंदिर से दानपेटी और मंदिर का कुछ सामान चोरी कर लिया था।
जिस पर कुम्भीचौड़ निवासी प्रदीप गौड़ पुत्र श्री प्रेमलाल गौड़ ने कोटद्वार कोतवाली तहरीर दी और बताया गया था कि किसी युवक द्वारा दुर्गा मन्दिर से दान पात्र, क्लश, 2 ताबे के लोटे व एक शिवलिंग पर लगा तांबे की नग व अन्य सामान चोरी कर लिया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 164/2022, धारा-379 के तहत आदिल नामक युवक मुकदमा दर्ज कर लिया है । और अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।