युवाओं ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का किया विरोध, उतरे सड़को पर

को
केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में नई सैन्य भर्ती योजना (अग्निपथ स्कीम) की विरोद्ध करते हुऐ युवाओं ने कहा कि हम कई सालों से सैनिक की भर्ती के लिये कड़ी मेहनत और महंगी कोचिंग ले रहे है लेकिन केंद्र सरकार कह रही है कि मात्र 6 महीनों की ट्रेनिंग में आपको 4 साल की नौकरी मिलेगी और उसके बाद आपको (अग्निपथ स्किम ) का एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिस से आप कहीं भी आप प्राइवेट जॉब कर सकते हो। जिससे देश के युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है इसलिये हम सब युवा इस नई सैन्य भर्ती का पुरोजोर विरोध कर रहे है
तो वही भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश निशंक पोखरियाल का कहना है की जो भी केंद्र सरकार की योजनाओ वो भारत को आगे लिजाने के लिये है और जो यह सैनिक भर्ती का नया नियम लागू हुआ वो भी भारत को सशक्त बनाने के लिये जिसे कोई भी देश हम पर हावी न हो।