नशे के क्या होते है दुष्परिणाम इस विषय मे पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान
कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आदेशित किया गया कि ड्रग्स माफियाओं या कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ – साथ युवाओं, स्कूली छात्र और छात्राओं एवम आम जनता को ड्रग्स से होने वाली शारीरिक,आर्थिक और सामाजिक हानि से जागरूक करते हुए ड्रग्स माफियाओं की कमर तोड़नी है।
इन्हीं निर्देशन को दृष्टिगत रखते हुए,अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल एवम क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली/ क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निकट निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक, एएचटीयू राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में एएचटीयू के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह तथा हमराह महिला कांस्टेबल विद्या मेहता के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र और छात्राओं को बताया गया कि गांजा, भांग, धतूरा, स्मैक या कोकीन आदि के नशे से आपके जीवन पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते है। आने वाले समय में यदि प्रत्येक आदमी ड्रग्स के खिलाफ लामबंद नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं हम सब अपना सब कुछ गंवा चुके होंगे और हमारे पास बर्बादी से अलग कुछ भीं नहीं बचा होगा। नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी का इलाज भी है। यदि आपके आस- पास कोई नशे का कारोबारी अवैध रूप से ड्रग्स बैंचता है तो आप उसकी सूचना पौड़ी पुलिस को दे सकते हो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। यदि कोई युवा नशे की गिरफ्त में आ गया हो तो उसकी हमारी पुलिस तथा मनोंचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग कर उनके नशा मुक्ति और पुनर्वास के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कोई भी व्यक्ति जो ड्रग्स के नशे का आदि हो चुका है वह अपनी नशे की बीमारी को छुपाए नहीं अपने परिचित रिश्तेदार या पुलिस को जरूर बताएं ताकि उसे नशे से बाहर निकाला जा सके। हम सभी को नशे के लत के युवा से गलत व्यवहार नहीं करना है। बल्कि हम सब मिलकर उनसे सहानुभूति बनाए रखे और उनमें एक विश्वास जमा दे की निश्चित ही वह मुख्यधारा में वापस आ जायेगे और पूरा समाज आपके लिए संवेदनशीलता से आपके साथ खड़ा हुआ है। आप हमारे समाज का हिस्सा हो।
स्कूल के छात्र और छात्राओं द्वारा ड्रग्स को लेकर अपनी शंका को दूर करने के लिए सवाल पूंछे गए जिनका उत्तर मौके पर ही उत्तराखंड जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा दिया गया।
स्कूल टीचर और छात्र छात्राओं के द्वारा उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के इस कार्य की काफी प्रसंशा करते हुए नशे के विरुद्ध जनजागरुकत अभियान में सहयोग करने के लिए सहमति जताई।