पुलिस ने चलाया कौड़िया बेरियर में चेकिंग अभियान बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नहीं जाने देंगे पर्यटक स्थल
कोटद्वार। लैंसडाउन, चरेक समेत अन्य स्थानों पर रिसॉर्ट बने हुए हैं. यहां बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों नववर्ष को देखते हुऐ आवाजाही अधिक रहती है. अब पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने यूपी से सटे कौड़िया बैरियर पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. कौड़िया बैरियर पर आज पर्यटकों की भीड़ देखनी को मिली. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
बाहरी राज्यों से आ रहे हैं पर्यटकों की कौड़िया बैरियर से पहले लंबी कतार लगी रही. लेकिन, बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी भी पर्यटक को जिले में प्रवेश नहीं दिया गया. जिन पर्यटकों के पास रिपोर्ट नहीं थी उन्हें लैटा दिया गया. आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी पर्यटक को एंट्री नहीं दी जा रही है. जिन पर्यटकों के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होगी वो ही जिले में प्रवेश कर पाएंगे. पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों की लंबी कतारों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है वही अपर पुलिस अधिशक मनीषा जोशी ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए हर होटल व रेस्टुरेंट संचालको को आदेश दे दिये गये है कि रात को 10 बजे के बाद कोई भी शोरशराबा कतई भी बर्दाश्त नही किये जायेगा ।और हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कानी कानूनी कार्यवाही कि जायेगी।