पुलिस के जवान ने ई-रिक्शा चालक के साथ की मारपीट मामला पहुँचा थाने, आमजनता के सामने पुलिस की छवि लगातार हो रही खराब
कोटद्वार । आज सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने एक टैम्पू चालक पर किसी बात को लेकर मारपीट व गालीगलौच शुरू कर दी जिस पर टैम्पू चालक ने अपर पुलिस अधिक्षक मनीषा जोशी के पास मोखिक शिकायत की है।
बताते चले कि ट्रैफिक पुलिस के जवान दिगम्बर ने कौड़िया निवाशी टैम्पू चालक संजय सिंह पर झंडाचौक पर ई रिक्शा मोड़ने को लेकर बहस हो गयी जिस पर गुस्सा होकर ट्रैफिक पुलिस के जवान ने टैम्पू चालक पे पहले तो गालीगलौच पर उतारु हो गया और फिर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी जिस पर मामला काफी बढ़ गया ।जिससे तो अब तो यहाँ लगता है कि पहले तो पुलिस से आमजनता गाली सुने फिर लात घुसे खाये ये अब कोटद्वार शहर में शुरू हो गया है , पहले भी कई मामलों में पुलिस की छवि जनता के सामने खराब हुई है चाहे पुलिस थाने में कंपलेन लिखाने के ऊपर हो या चालान को लेकर जिसमे पुलिस और जनता के बीच नोकझोक देखने को कई बार मिली है, लेकिन पुलिस का यहाँ रवैया जनता के साथ कब ठीक होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।