हृदय गति रुकने से प्रशिद्ध व्यापारी उमेश गौड की मौत

कोटद्वार। नगर निगम के कालाबड निवासी व्यापारी उमेश गौड का हृदय गति रुकने से बुधवार को निधन हो गया। 56 वर्षीय उमेश गौड़ आज सिद्धबली मंदिर की ओर गए थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए उन्हें बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया। जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उमेश गौड़ की कोटद्वार झंडा चौक पर रेडीमेड की दुकान थी।