श्री वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव 25 जून को होना सुनिश्चित

कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा का चुनाव आगामी 25 जून को होना है। इस चुनाव में वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों की साख दांव पर लगी है। ऐसे में कई प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे है। इसके अलावा अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में है। बाकी अन्य पदों पर सभी मतदाताओं ने शहर में अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।