सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को भव्य बनाने के लिये निशुल्क होते है ये बड़े काम
कोटद्वार। आज से शुरू हो रहे है श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव को यादगार बनाने के वैसे तो मंदिर समिति के लोगो का बहुत बड़ा होता है लेकिन कोटद्वार शहर के यह तीन व्यापारी हर साल मंदिर में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करते है जो काबिलेतारीफ है । अगर बात करे कोटद्वार के व्यापारी गौरव भाटिया उर्फ ( बंटी) की तो आपको बता दे बल्बों की रोशनी का भी हमारे मन, मस्तिष्क, कार्यशैली एवं भाग्य पर प्रभाव पड़ता हैं बल्ब का सीधा संबंध रोशनी से होता हैं और रोशनी के तार सीधे घर की सकारात्मक ऊर्जा से जुड़े होते हैं, यदि प्राचीन समय की बात की जाए तो तब बल्ब नहीं हुआ करते थे तो दीपक का प्रयोग किया जाता था, लेकिन आज के समय में हम घर के हर हिस्से में दीपक नहीं जला सकते हैं इसलिए रोशनी के साधन बल्ब से संबंधित वास्तु का जिक्र करेंगे, आज हम आपको बताएंगे कि गौरव भाटिया जी लगभग 12 वर्षो से श्री सिद्धबली मंदिर मेले में लाइट और टेंट और सभी प्रकार की साज सजावट का सामान निशुल्क करते जिसका खर्चा लाखो में आता है तो वही बात करें भोजन की तो तीन दिन के मेले में मशहूर व्यापारी अनिल कन्सल जी द्वारा कराया जाता है । मेले में चाय की व्यवस्था अजय अग्रवाल जी करते है। इन सभी का कहना है कि बाबा के आशीर्वाद से ही ये काम करने इन्हें शक्ति प्रदान होती है जो वह हर साल यह कार्य करने के इक्षुक रहते है।