हाथी ने रोंदी धान की फसल, ग्रामीणों ने लगाई निजात की मांग
कोटद्वार। भाबर के वार्ड- 40 जशोधरपुर में सोमवार देर रात हाथी ने कई बीघा धान की फसल रौंद दी। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से हाथी के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है।
पुर्व बीडीसी मेंबर कंचन नैथानी, स्थानीय निवासी भूप सिंह, राजेंद्र सिंह, किशोरी सिंह, राजेश कुमार, धर्मपाल, सुनीता देवी, कमला देवी का कहना है कि सोमवार देर रात करीब डेढ बजे बिजनौर के जंगल से हाथी जशोधरपुर में ललित पुत्र नैन सिंह के खेत में आ पहुंचा। हाथी ने यहां जमकर उत्पात मचाया और धान की फसल चट कर दी। लोगों ने शोर मचाकर हाथी को वहां से भगाया। उन्होंने वन विभाग से नियमित गश्त लगाने के साथ ही पीड़ित काश्तकार को मुआवजा देने की मांग की है।.