चोर ने महिला के बैग से उड़ाए डेढ़ लाख रुपये
कोटद्वार। मुख्य डाकघर में चोर ने महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे बालासौड़ निवासी सुमनलता रावत बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर से पैसे निकालने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने अपने खाते से पांच लाख निकाले। कुछ देर बाद महिला की नजर कंधे पर लटके बैग की खुली चेन पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने बैग में रखे रुपयों को गिना तो उसमें डेढ़ लाख कम निकले। महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन भी किया गया है।
कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि मुख्य डाकघर में लगातार खाता धारकों के रुपये चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। डाकघर में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने का लाभ अपराधी उठा रहे हैं। डाकघर प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लगातार नोटिस देने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं गई।