कौडिया में चोरों ने चुराया ट्रैक्टर व टैम्पू का सामान , पीड़ित पहुँचे कोतवाली
कोटद्वार। नगर निगम के कोड़िया छेत्र में चोरों ने दो अगल- अलग घटनाओं में एक ट्रैक्टर व एक टैम्पू का सामान चुराकर फरार हो गये है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव भाटिया पुत्र भोला भाटिया निवासी काशीरामपुर का चोरों ने बीते 2 दिन पहले उनका ट्रैक्टर चोरी कर लिया।
जबकि कल बीती रात चोरों ने विनोद सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी शिवपुर के टैम्पू से बैटरी, जैक, टायर में हाथ साफ कर एक टैम्पू लोडर पर ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया।