लैंसडाउन के रिखणीखाल में बाघ की दहशत, भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग
पौड़ी। विधानसभा लैंसडाउन के अर्न्तर्गत आने वाले विकासखण्डों में विगत कई महीनों से बाघ की दहशत बनी हुई है। जिसपर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस विजय रावत के नेतृत्व में वन अधिकारी कालागढ टाइगर रिजर्व को ज्ञापन देकर बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की है।
बताते चले कि लैंसडाउन विधानसभा के अन्तर्गत रिखणीखाल विकास खण्ड में। पट्टी पैनो में पिछले कई महीनों से बाघ की दशहत बनी हुयी है, जिससे कि स्कूली बच्चों एवम आम जनमानस के दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गये है। पिछले महीने ही ग्राम डला के लवाणसैंण में एक व्यक्ति को घर के पास ही बाघ ने अपना निवाला बना दिया था, उसके कुछ दिन बाद ही वहाँ से लगे गांव नैनी झन्डा विकासखण्ड में भी वाघ ने एक व्यक्ति को मार दिया, और विगत 21 जुलाई23 की ग्राम झर्त (रघुवा ढ़ाब) के नजदीक वाघ ने हमलाकर एक महिला बिशंबरी देवी की मौत के घाट उतार दिया। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय जनता का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
यूथ कांग्रेस कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने बाघ के हमले में जान गंवा चुके लागों के परिवारों को पन्द्रह-पन्द्रह लाख रूपये आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को विभाग में नौकरी व वाघ को आदमखीर घोषित करने की मांग करता है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रिखणीखाल धीरेंद्र सिंह बिस्ट, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सचिव पूर्व सैनिक जिला कांग्रेस बिरजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव प्रमोद रावत, मुदित, दमनदीप, तनिष्क डबराल, विनय,छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिण्डियाल, पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ बॉबी बिस्टं, सहित कई काँग्रेस लोग मौजूद थे।