वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस का प्रहार जारी, 5 लाख 16 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस का प्रहार जारी, 5 लाख 16 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। बीते 22 दिसम्बर को यशोदा देवी निवासी-ग्राम बालासौड द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति मो0न0-897642731, 7040372778 धारक द्वारा मेरे मोबाइल पर कॉल कर डॉलर वाला पार्सल दिल्ली एयर पोर्ट से छुडाने को लेकर पैसों की मांग कर अलग-अलग खातों में रु0 5 लाख 16 हजार की धोखाधडी की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-329/22, अन्तर्गत धारा-420/120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा को दिनांक 24.12.2022 को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के बताये अनुसार संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता तान्या पत्नी सुनील उर्फ सोनू निवासी- गांव बुडाना, म0न0-599, सेक्टर-86, जिला फरीदाबाद को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त कृष्ण कुमार द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मेरे द्वारा अपनी आई0डी0 पर फर्जी खाते खोले जाते है, खातों से सम्बन्धित ATM पिन व सम्पूर्ण जानकारी मेरे द्वारा एक महिला जिसका नाम तान्या है को दी जाती है। यह खाते साइबर फ्रॉड के पैसों के लेन देन के लिये प्रयोग किये जाते है। महिला के कब्जे से अभियुक्त कृष्ण कुमार का ATM बरामद हुआ तथा महिला द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथी बिसडम ओकाफोर पुत्र ओकाफोर, निवासी-गली न0 -12 बत्रा गली, सन्तनगर बौराडी, दिल्ली के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का काम करते हैं। जिन लोगों से हम फ्रॉड करने के लिए सम्पर्क करते हैं उनके खातों की सम्बन्धित समस्त जानकारी लेकर ATM व पिन पता करके बिसडम जो कि नाइजीरियन नागरिक है को देते हैं। बिसडम के साथ ही सचिन राय भी काम करता है जिन खातों में साइबर फ्रॉड करके पैसा आता है वह पैसा हम ATM से निकालकर अपना हिस्सा लेकर बिसडम आदि को देते है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!