स्वo वीरचन्द्र गढ़वाली जी के पोते का वाहन हुआ चोरी, पुलिस ने मध्यप्रदेश से चोर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। पेशावर कांड के महानायक स्वo वीर चंद्र गढ़वाली जी के पोते देशबंधु की मोटर साइकिल बीते 22 जुलाई को चोरी हो गयी थी जिसे पुलिस ने तत्प्रता दिखाकर चोर को मध्य्प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है
बताते चले कि हल्दूखाता निवासी देशबंधु गढ़वाली ने अपनी न0-UK 15B-2281 व 03 मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 189/2022, धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवंत चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह के निर्देशन उ0नि0 प्रद्युमन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधायर पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त दिनेश यादव को मय पंजीकृत अभियोग में चोरी हुये 01 अदद वाहन मोटर साइकिल TVS स्टार व 02 मोबाइल फोन के साथ दिनांक 24.07.2022 को तरीचर कला थाना सेदरी जिला – निवाड़ी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया कर लिया है।