पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की अपने पति कि हत्या
कोटद्वार। नगर निगम के काशीरामपुर मल्ला में पत्नी ने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मृतक के पड़ोसियों द्वारा कोटद्वार थाना में सूचना दी की काशीरामपुर मल्ला में एक घर में सुबह से कोई नहीं दिखाई दे रहा है। कमरे पर ताला लगा हुआ है ओर कमरे से कूलर की आवाज आ रही है । सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात स्थल पर पहुंची जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर कमरे में घुसी तो वह एक युवक का शव मिला जिसका नाम रिंकू पुत्र दयाराम गांव खेड़ी जट नहटौर जिला बिजनौर बताया गया है कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय कुमार ने बताया की मृतक के पिता दयाराम की तरफ से तहरीर दे दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतक के भाई ओमकार को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जबकि रिंकू की दीक्षा वारदात के बाद से ही चल रही है।