विधानसभा लैंसडॉन में परिवर्तन की लहर- रागिनी नायक
लैंसडॉन।विधानसभा लैंसडॉन प्रत्याशी अनुकृति गुसांई के समर्थन में आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने लैंसडाउन में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें कांग्रेस की तेजतर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष गणेश गोदियाल , हरक सिंह रावत, ज्योति रोतेला ने शिरकत की। जनसभा को संबोधित करते हुए । राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक ने कहा कि छेत्र में कुछ काम नही हुआ 5 सालो में प्रदेश के अंदर कोई विकास के कार्य नही हुऐ है जब कोई विकास कार्य नहीं हुए है तो जनता के बीच किस मुंह से वोट मांगने के लिए जाएं ।इसलिए उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में मोदी के पीछे खड़े होकर बीजेपी के लोग अब मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन इस बात को उत्तराखंड की जनता समझ चुकी है । इसलिए परिवर्तन उत्तराखंड के अंदर है तय है। लैंसडाउन विधानसभा में सड़के ,स्वास्थ सेवाएं, बिजली, पानी, बेरोजगारी की समस्या चरम पर है और यहाँ की जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुऐ कहा कहा प्रदेश में अब मोदी जी कोई लहर नही बची है जो अब अन्य प्रदेशों में भी दिख चुका है। केंद्र सरकार ने तो जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है और अब प्रदेश मे कांग्रेस फुल बहुमत से अपनी सरकार बनयेगी। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आप लैंसडाउन में परिवर्तन की लहर है और इस परिवर्तन की लहर मैं लैंसडाउन की बेटी अनुकृति गुसाईं को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा पहुंचाना है और कांग्रेस के हाथों को मजबूत करना है इससे पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व में 10 वर्षों तक लैंसडाउन का विधायक रहा मेरे द्वारा कई अभूतपूर्व विकास कार्य लैंसडाउन के अंदर कराए गए हैं इस बार अनुकृति गुसाईं को अपना आशीर्वाद देकर हमें उन्हें विधानसभा पहुंचाना है और लैंसडौन के बंद पड़े विकास को फिर से चालू करना है । कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं में जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि मैं लैंसडाउन की बेटी हूं और लैंसडाउन की पीड़ा को समझती हूं इस पीड़ा को दूर करने के लिए मैं आप सबके बीच आपके मतों के आशीर्वाद को मांगने आई हूं और मुझे विश्वास है आप अपनी बेटी को खाली हाथ नहीं जाने देंगे । इस 14 फरवरी को आप भारी मतों से मुझे विजय बनाकर मुझे मेरे मायके लैंसडौन से विधानसभा पहुंचाएंगे।इस मौके पर कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ,कांग्रेस प्रदेश महामंत्री (महिला) रंजना रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख नैनीडांडा Rashmi पटवाल ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर झारखंड की मेयर रमा खालको ,डॉ एसपी नैथानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जेरीखाल होशियार सिंह नेगी, महिपाल सिंह नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लैंसडाउन ,सौरव नेगी शशि बिष्ट