क्या केंद्र सरकार कोरोना और ओमिकॉर्न बीमारी के चलते आगामी चुनाव पर लगाई रोक
कोटद्वार। पूरे देश मे अभी कोरोना खत्म नही हुआ है और एक नई बीमारी ओमिकॉर्न ने भी देशभर में अपनी दस्तक दे दी। जिसके चलते लोगो मे भय बना हुआ है अभी उत्तराखंड सरकार ने भी नाईट कर्फ़हू का ऐलान भी कर दिया।लेकिन अब देखना यहाँ होगा कि केंद्र सरकार, चुनाव आयोग लोगो की जान की परवाह करते हुऐ आगामी विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाती की नही क्योंकि प्रत्येक गांव के तमाम लोग दिल्ली, मुंबई, हरियाणा सहित कई राज्यों में काम करने जाते हैं। कई पार्टी के प्रत्याशी वोट डालने के लिए उन्हें वापस गांव बुला रहे हैं। कहीं यह प्रवासी मजदूर एक वोट के चक्कर में कोरोना का ग्राफ ना बढ़ा दें। इस बात को लेकर भी लोगो में भी बेचैनी है।
जिस तरह से कोरोनावायरस और ओमिकॉर्न तेजी से अपना असर दिखा रहा है और उत्तराखंड के तमाम लोग पॉजिटिव हो गए हैं ।जिसको देखते हुए लोग डरे हुए हैं। लोगो का कहना है कहीं यहाँ चुनाव पूरे देश में बीमारी ना पसार दें।
सूत्रो के मुताबिक उत्तराखंड के कई गांव में लोग बिना जांच कराए ही अपने घरों को पहुंच गए हैं। प्रत्याशी इस बात को दबाए बैठे हैं क्योंकि कहीं जांच हुई तो कोरोना की पुष्टि ना हो जाए जिससे उनके चुनाव का गणित बिगड़ जाए।