वट्सप पर आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। बीते 25 सिंतबर को वीरेन्द्र सिंह निवासी द्वारा साईबर सैल कोटद्वार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर उनकी आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग करने के पश्चात उन्हें ब्लैकमेल कर उनके साथ रू0 1,97,999/- की ठगी की है। जिस पुलिस ने मु0अ0सं0-211/2022, धारा-420/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री जयपाल सिंह चौहान साईबर सैल कोटद्वार के सुपुर्द की गयी।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर सुयाल कोटद्वार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री वैभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी साईबर सैल कोटद्वार श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में उ0नि0 श्री जयपाल सिंह चौहान मय टीम का गठन किया गया। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही उक्त ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त संदिग्ध खातों में हुए लेन-देन के आधार अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम को *गैर प्रान्त राजस्थान* भेजी गयी। सर्विलांस की मदद से अभियोग में प्रयुक्त हुए अलग-अलग खाताधारकों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर पुष्टि होने पर दिनांक 15.09.2022 को अभियुक्त साबिर पुत्र उमरद्दीन निवासी ग्राम पिरुका तहसील पहाड़ी थाना- गोपालगढ़ जनपद भरतपुर, राजस्थान को गोपालगढ़ जनपद- भरतपुर, राजस्थान से गिरफ्तार* किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।