9.30 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा अपराधों की रोकथाम , नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दिनांक 16.09.2022 को अभियुक्त नदीप को 4.70 ग्राम अवैध स्मैक एवं अभियुक्त शिवम गुँसाई को 4.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ वाहन संख्या UK 15 4859 (मो0सा0) में परिवहन करते हुये काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। और दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है