हाईवे पर खाई के पास मिली बाइक चालक की तलाश जारी

कोटद्वार।पुलिस को दुगड्डा के बीच हाईवे पर खाई के पास एक बाइक गिरी हुई मिली है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम बाइक सवार की तलाश कर रही है लेकिन बाइक चालक का कहीं पता नहीं चल रहा है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को कोटद्वार- दुगड्डा के बीच एक बाइक के खाई के पास गिर होने की सूचना मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल एसडीआरएफ को दी और मौके पर पहुंच गए।
एसडीआरएफ के जवानों ने बाइक को किसी तरह बाइक को सड़क तक निकाला। इसके बाद दुर्घटना की आशंका में बाइक सवार की तलाशी शुरू की लेकिन बाइक सवार का कहीं पता नहीं चला है।उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि बाइक सिमलचौड़ कोटद्वार निवासी दीपक कुमार के मिलने तक पुलिस व एसडीआरएफ तलाशी अभियान जारी रखेगी।