बिटिया की मौत की कहानी माँ की जुबानी, पति से कहासुनी में पत्नी ने की आत्महत्या

कोटद्वार। भावर क्षेत्र के जीवानंदपुर में पति से कहासुनी में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले में मृतक महिला की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर में जीवानंदपुर निवासी अनीता पत्नी मोहन सिंह की किसी बात को लेकर अपने पति से कहासुनी हो गयी थी।
इंसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे महिला ने घर के बाथरूम में जाकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोपहर परिजन महिला को लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भर्ती कर दिया। देर शाम 7:50 बजे अचानक उसकी हालत ज्यादा खराब हुई और उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले में मृतक महिला की मां प्रतिमा देवी निवासी लुधियाना ने कोतवाली में महिला के पति के खिलाफ उसे जबरन जहर देकर मारने का आरोप लगाया और मामले में तहरीर दी देकर उनकी बेटी के साथ जो घटना घटी उसकी आपबीती सुनाई।