रामरी-पुलींडा बना नशाखोरो का अड्डा, फिर हुई पति-पत्नी से मारपीट, लोगो ने चेकपोस्ट में की पुलिस लगाने की मांग

 रामरी-पुलींडा बना नशाखोरो का अड्डा, फिर हुई पति-पत्नी से मारपीट, लोगो ने चेकपोस्ट में की पुलिस लगाने की मांग

कोटद्वार। रामरी-पुलिंडा नशा खोरो का अड्डा बनता जा रहा है यहाँ आयेदिन राहगीरो के साथ हुड्डदगई मारपीट व गालीगलोच करने पर उतारू हो जाते है।
बताते चले कि ग्राम पोo ऑफिस बल्ली जिला पौड़ी निवासी नितिन नेगी अपने पत्नी व बच्चों के साथ कोटद्वार बाजार से खरीददारी करके अपने गांव की और जा रहे थे तभी अचानक रास्ते पर तीन लड़को द्वारा उनके साथ गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी जिसपर पीड़ित नितिन यहाँ कोतवाली में आकर तीनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही ग्रामवासियो ने रामरी- पुलिंडा चेक-पोस्ट पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!