पुलिस ने तीन घरों में चोरी करने वाले चोर को दबोचा
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने गोविंदनगर में तीन घरों से हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी से तीन मोबाइल, एक सोने की अंगूठी और कुछ दस्तावेज बरामद किए। बाजार चौकी प्रभारी एसआई कैलाश सेमवाल ने बताया कि गत 27 अक्तूबर को गोविंद नगर निवासी गौरव गोदियाल ने उनके घर से दो मोबाइल, सोने की अंगूठी और 10 हजार रुपये की नकदी चोरी होने की तहरीर दी थी। क्षेत्र के सुनील पंत और सुमित वर्मा ने भी एक-एक मोबाइल फोन चोरी होने की तहरीर दी थी। इस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिव्यम ठाकुर को शुक्रवार दोपहर नगीना वाली गली गोविंदनगर से पकड़ लिया है।