युवा अपना वोट राष्ट्रहित व समाज हित मे डाले: भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शान्तनु रावत
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज एक स्थानीय वैडिंग पॉइंट में भारतीय जनता युवा संघठनातमक नव मतदाता समेलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 18+ हुए 250 से अधिक नए मतदाताओं को परस्तिति पत्र,व सौल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शान्तनु रावतः ने नए मतदाताओं अपने वोट के महत्व को बताया और अपना पहला वोट राष्ट्रहित समाजहित में देने की अपील की ।
सम्मेलन में मुख्य अथिति प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली ने केन्द्र की भाजपा सरकार मोदी जी द्वारा युवाओं के हित मे चल रही योजनाओं के बारे में नव मतदाताओं को बताया । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्चित डावर , गिरीश भट्ट ,सुभम सिमल्टी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री शुभम रावतः हेमंत गौड़ ने किया