उत्तराखंड में धर्मान्तरण पर रोक लगाने के लिये मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

कोटद्वार। उत्तराखंड गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने धर्मान्तरण पर रोक लगाने के लिये कड़ा कानूनी व्यवस्था बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने आगे कहा है कि धर्मान्तरण को रोकने के लिए अब तक का कड़ा कानून बनाया गया है, जिसके लिए हम उत्तराखण्डवासी आपका धन्यवाद ज्ञापित करते है मान्यवर पूरे प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों और जनपद पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जैसे इलाकों में बड़े पैमाने में धर्मान्तरण हुआ है कितने लोग धर्मान्तरित हुये है, उनके आंकड़े जानने के लिये सरकार बड़े पैमाने पर एक सर्वे कराये जाये जिससे पता चल सके कि कितने लोग धर्मान्तरण के शिकार हुये है। जिससे धर्मान्तरण कराने वाले षडयंत्रकारियों का पता चल सके।