रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा दसवीं और बारवी के टॉपर्स छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

कोटद्वार। रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा आज विभिन्न स्कूलो के दसवीं और बारवी के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में उन्हें मैडल और पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पार्षद सुभाष पांडे व जे पी इन्टर कॉलेज के प्रधनाचार्य थे। इस दौरान पार्षद सुभाष पांडे ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।
आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह (स्टोर मैनेजर) , मनोज नेगी (स्टोर मैनेजर हरिद्वार), योगेश डबराल (डिपार्टम मैनेजर) व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।