एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी, सतपुली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतपुली। एटीएम कार्ड बदलकर एक 1 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को सतपुली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सतपुली थानाअध्यक्ष जगमोहन रमोला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को वादी प्रेम चन्द निवासी ध्याडी डण्डा सतपुली द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि 28 अप्रैल को मैं SBI बैंक सतपुली में ATM से पैसा निकालने गया था जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 1,90,000/- रुपये अलग-अलग दिनों में निकाल दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना सतपुली पर तत्काल मु0अ0सं0-03/2025, धारा- 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ एटीएम कार्ड बदलकर की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष सतपुली को निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के पश्चात अभियुक्त का पता लगाया गया तत्पश्चात सर्विलान्स की मदद से कुशल सुरागसी पतारसी कर अथक प्रयासों के फलस्वरूप वादी से धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त धीरज सिंह निवासी-तिलफरी को गुडगांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड ,1600/- नगदी व धोखाधड़ी के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही अभियुक्त धीरज सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक जगमोहन सिहं रमोला थानाध्यक्ष सतपुली
2.अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल
3.मुख्य आरक्षी इकबाल मलिक
4.आरक्षी सुरेश शाह
5.आरक्षी अमरजीत- साइबर सेल शामिल थे।