बबली का बन्टी फिर हुआ स्मैक के साथ गिरफ्तार, c.i.u प्रभारी कमलेश शर्मा का स्मैक तस्करो के खिलाफ कड़ा प्रहार
कोटद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर *1.बन्टी चन्द्रा व उमेश रावत को 40.10 ग्राम स्मैक* के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का कमा करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2.उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा – प्रभारी C.I.U
3.उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन-कोतवाली
4.मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह
5.मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार–
6.आरक्षी हरीश – C.I.U
7.आरक्षी 122 C.I.U
8.आरक्षी प्रेम सिंह C.I.U शामिल थे।