राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

 राजकीय महाविद्यालय  कोटद्वार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कोटद्वार। डा. पीतांबर दत्त बर्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग में सत्र 2023- 24 हेतु गठित विभागीय परिषद और आई. क्यू. ए. सी. के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यकर्म में विभाग प्रभारी प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा ने परिषदीय कार्यक्रम के महत्त्व और आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन के बारे में व्याख्यान दिया। उन्होंने वनस्पतियों के भौतिक रासायनिक गुण एवं उनके पर्यावरणीय भूमिका को स्वरचित काव्य “वन जीवन सच्चाई” के पाठ से समझाया।

इसमें निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता और पुष्पीय पादप प्रतियोगिता के आयोजन के साथ विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और जैव विविधता के बारे में जानकारी साझा किया गया।वर्तमान में बढ़ रहे प्राकृतिक आपदाओं के न्यूनीकरण में जन जागरूकता और प्रचुर मात्रा में वानस्पतिक प्रजातियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

निबंध प्रतियोगिता शीर्षक “जैव विविधता: परिभाषा, प्रकार और और उपयोग” में आंचल ध्यानी प्रथम, स्नेहा द्वितीय, भारती नेगी तृतीय, एंजेला और सुष्मिता सांत्वना स्थान प्राप्त किये। पोस्टर प्रतियोगिता शीर्षक ” प्राकृतिक आपदा:कारण एवं निवारण” में एंजेला प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय एवं समृद्धि और चंचल सांत्वना स्थान प्राप्त किये। तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता शीर्षक ” वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित” में आंचल ध्यानी प्रथम, ध्रुव द्वितीय, तानिया पटवाल तृतीय एवं आयुष कुमार और समृद्धि सांत्वना स्थान प्राप्त किये। “आकर्षक पुष्पीय पादप” प्रतियोगिता में एंजेला प्रथम, ध्रुव द्वितीय और तानिया पटवाल तृतीय स्थान प्राप्त किये।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डा. श्वेता कुकरेती, डा. नेहा कुकरेती ने संबोधन के साथ निर्णायक के रूप में योगदान दिया। वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला बीयर्स ने आयोजन में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में विभाग के वानस्पतिक उद्यान में जाकर विभिन्न प्रकार के औषधीय, फलदार और सजावटी पौधे का निरीक्षण किया गया और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण स्वयं और सामाजिक स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण के साथ करने का संकल्प लिया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!