मलेठी स्थित शराब फैक्ट्री में अवैध शराब तस्करी की सूचना, एफएसटी टीम पहुंची मौके पर
सतपुली। विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत मलेठी स्थित श्रीराम एग्रीवेंचर शराब की फैक्ट्री में अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर निर्वाचन आयोग की एफएसटी टीम मौके पर पहुंची ।
इस दौरान शराब फैक्ट्री में बंद पड़े तले के कारण एफएसटी अग्रिम आदेशों का इंतजार कर रही है।
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि इस संबंध में टीम को रवाना कर दिया गया है वहीं एसएसपी पौड़ी के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।