पौड़ी जिले के कई इलाकों में गुलदार की दहशत कोटद्वार के स्नेह रतनपुर में भी गुलदार की धमक देखे: वीडियो

पौड़ी। पौड़ी जिले के में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले के कई इलाकों में गुलदार दिखने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
कोटद्वार के स्नेह में भी कल रात गुलदार दिखा तो वही सिंधीखाल में भी सुबह सुबह गुलदार पेड़ में चढ़ा दिखा।
जंगल से निकलकर गुलदार रिहायशी इलाकों में अब दीन हों या रात हर समय गुलदार दिख रहे है।