संस्कृत सप्ताह महोत्सव–सप्त दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन दिवस
कोटद्वार। डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभाग के तत्वावधान में श्रावणी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में संस्कृत सप्ताह -सप्त दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
शीर्षक ” छंद ज्ञान” विषय के अंतर्गत प्रत्येक दिवस भिन्न-भिन्न प्राध्यापकों द्वारा छात्र – छात्राओं को विभिन्न छंदों का ज्ञान कराया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ शिवार्चन द्वारा किया गया । डॉ रमाकांत कुकरेती , प्रधानाचार्य कण्व घाटी इंटर कॉलेज द्वारा छात्र-छात्राओं को अनुष्टुप छंद के विषय में जानकारी दी गई।
डॉ रोशनी असवाल द्वारा शार्दुलविक्रिडित छंद को संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ अरुणिमा द्वारा मालिनी छंद को संस्कृत भारती पौड़ी जनपद के खंड संयोजक कुलदीप मैंदोला द्वारा आर्या छंद को डॉक्टर मनोरथ प्रसाद नौगाई द्वारा शिखरिणी छंद तथा अंतिम दिवस 31 अगस्त को डॉ प्रियम अग्रवाल द्वारा वंशस्थ छंद का ज्ञान छात्र छात्राओं को कराया गया ।
इसी क्रम में छात्र छात्राओं द्वारा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता तथा संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नवीन द्वितीय स्थान पर आंचल तथा तृतीय स्थान पर मनीषा रही।
कार्यक्रम का समापन 31 अगस्त 2024 को प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी, विभागीय प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। साथ ही प्राचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं देवांशी ,आंचल, स्वाति, निकिता, अनुज, शीतल, राजवर्धन , मनीषा, सोनी, नवीन तथा हिमानी को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।