IHMS कॉलेज में आयोजित “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह
कोटद्वार। IHMS कॉलेज में आयोजित “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ।
और कॉलेज के छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, फ़िशिंग लिंक, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताकर साइबर अपराधों के बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उनके द्वारा युवाओं को अपना महत्वपूर्ण समय, ऊर्जा फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम व अन्य सोशल साइट को देखने में बर्बाद न कर सकारात्मक कार्यों में व्यय करना चाहिये। इसके अलावा युवाओं में वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते बताया कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। नशा मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति के साथ ही पूरे शरीर पर प्रहार करता है। इसका प्रहार इतना प्रखर होता है कि धीरे धीरे शरीर ही नष्ट हो जाता है। यह एक ऐसा धीमा जहर होता है कि लोग जब तक इसके दुष्परिणामों को समझ पाते हैं तब तक उनका अंत हो जाता है। हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएँ जहाँ हमारे युवा नशे की लत की बेड़ियों से मुक्त होकर स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें।