कोटद्वार शहर में हुआ चरख पैथोलॉजी लैब का शुभांरभ, कई मरीजों ने लिया योजना का लाभ
![कोटद्वार शहर में हुआ चरख पैथोलॉजी लैब का शुभांरभ, कई मरीजों ने लिया योजना का लाभ](https://voiceofkotdwar.com/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_20240317_172316_Facebook.jpg)
कोटद्वार। शहर में खुली चरख पैथोलॉजी की मुख्य लैब का शुभांरभ हो गया है। जिसके 2 दिवसीय निशुल्क कैंप के शिविर में कई मरीजों ने योजना का लाभ लिया।
चरख पैथोलॉजी के मुख्य संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह शिविर शहरवासियों के साथ साथ पौड़ी गढ़वाल के समस्त लोगों के स्वास्थ लाभ के लिए लगाया गया है।
उन्होनें बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु वालों को वर्षभर या छह महीनों में अपनी बॉडी का चेकअप कराना चाहिए। शरीर में यदि कोई बीमारी होती है तो उसका उपचार समय रहते हो जाता है। उन्होनें kyb का का सही उधारण know your body होता है।
जिसका मतलब शरीर के बारे में जानना होता है। शिविर में चरक पैथोलॉजी की टीम में अमित कुमार, सपना भारती, मो. जब्बार, रामधन सिंह, फेजा, तनवीर चौधरी के साथ कई स्टाफ शामिल था।