वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने संभाली जनपद पौड़ी की कमान

पौड़ी। नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने जनपद पौड़ी गढ़वाल का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण कर लिया गया है।
लोकेश्वर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा इस से पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना मुख्यालय) देहरादून, पुलिस अधीक्षक चम्पावत व जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुये अपना अमूल्य योगदान दिया गया।