पूर्व सभासद व नगर निगम के अथक प्रयासो से नाली की हुई सफाई, लोगों ने ली राहत की सांस : देखें वीडियो

कोटद्वार। नगर क्षेत्र के आमपड़ाव मोहल्ले में मुख्य नाली चौक होने से सड़कों पर जल भराव हो गया था।
जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले वासियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बताते चले कि पूर्व सभासद मो0 इमरान, पार्षद रिजवाना परवीन व नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों के अथक प्रयाशों से चौक हुई नाली की सफाई की गई जिससे मुख्य रास्ते पर अब साफ हो गया है।

जिससे रहागीरो के साथ वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर पूर्व सभासद मो 0 इमरान, सफाई निरीकक्षक, सुनील कुमार, हवालदार विनोद सिंह, वर्क एजेंट मो0 असलम सहित कई सफाई कर्मचारियों ने अहम योगदान दिया।