वार्ड न0 4 के निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) के समर्थन में आयी स्थानीय जनता, प्रचार में दिखा युवाओं में जोश

कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह (कम्बोज) के समर्थन में स्थानीय जनता का खुला समर्थन दिख रहा है।
साथ ही वार्ड के युवाओं भी कुलदीप के समर्थन में डोर- टू -डोर प्रचार – प्रसार कर है बताते चले कि युवाओं के साथ साथ जनता का भी पूर्ण समर्थन कुलदीप को मिलता दिख रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह पार्टी प्रत्याशियों के भी समीकरण बिगाड़ सकते है।