अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने किया महिला वैश्य महासंगठन का गठन

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के प्रदेश सयोंजक राकेश अग्रवाल ने महिला वैश्य महासंगठन कि इकाई का गठन सर्वसहमति से कर दिया है।
जिसमें प्रिया मित्तल अध्यक्ष, मानसी गोयल उपाध्यक्ष, नेहा अग्रवाल महासचिव, पूजा अग्रवाल कोषाध्यक्ष, पूनम गर्ग सहकोषाध्यक्ष, दीपा अग्रवाल एवं ज्योति माहेश्वरी सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी अंजली जिंदल और दामनी जिंदल को पदाधिकारी चुने गये है।
इस मौके पर गीता जिंदल, मंजुु अग्रवाल, राम प्रसाद जिंदल, श्याम अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनिल गोयल, दिनेश ऐरन, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सुमित गोयल, श्री कृष्ण सिंघानिया, राजीव गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।