पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल की पेश, सड़क पर गिरे पर्स और नगदी को पर्स स्वामी को किया सुपुर्द

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ साथ मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाजार चौकी के पास ड्यूटी में नियुक्त चीता कर्म गणों को रोड पर गिरा एक पर्स मिला, जिसके अंदर एक आधार कार्ड (प्रेम सिंह नाम के व्यक्ति का),एक ATM कार्ड ,नगद कैश ₹8870/- और अन्य कागजात रखे हुये थे। चीता कर्म गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पर्स में मिले आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नम्बर से संपर्क किया गया जिस पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रेम सिंह बताते हुए उनके पर्स के खोने की बात बतायी गयी। उक्त व्यक्ति प्रेम सिंह को तुरंत बाजार चौकी कोटद्वार बुलाकर उनके खोये हुए पर्स को (आधार कार्ड , ATM कार्ड ,नगद कैश ₹8870/- और अन्य कागजात सहित) सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स पाकर सज्जन द्वारा द्वारा पौड़ी पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।