रेलगाड़ियां की रफ्तार घटाई जाने की मांग

कोटद्वार। एनिमल रेस्क्यू ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज स्टेशन सुपरिटेंडेंट आशीष बिष्ट एवं स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह नेगी को ज्ञापन देकर मांग रखी गई की कोटद्वार क्षेत्र में आ रही रेलगाड़ियां की रफ्तार क्षेत्र में घटाई जाए जिससे आवारा पशु जो आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं को रोका जा सके स्टेशन सुपरिटेंडेंट के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह इस गंभीर विषय में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।
इस मौके पर एनिमल रेस्क्यू ग्रुप के रक्षित सिंघल, विक्रांत भंडारी, वंश रावत, आयुष गुप्ता, शशांक तायल, अक्षित खंतवाल, संदेश असवाल, सारथी बलूनी, उद्देश्य असवाल मौजूद थे।