अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

कोटद्वार। आबकारी विभाग कोटद्वार एवं राजस्व विभाग रिखणीखाल द्वारा तौलयुडांडा गांव में एक महिला के घर में छापेमारी कर 96 पव्वे अवैध शराब बरामद की। महिला के खिलाफ आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी व जिला आबकारी के निर्देशों पर आबकारी विभाग कोटद्वार व राजस्व विभाग रिखणीखाल द्वारा तौलयुडांडा गांव में संतोषी देवी पत्नी धनवीर सिंह के घर में दबिश दी, दबिश के दौरान संतोषी देवी के घर में 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। महिला अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। टीम में यशवंत सिंह राजस्व उपनिरीक्षक गाड़ियों पुल, हेमराज सिंह चौहान उप आबकारी निरीक्षक, विकास रावत, विकास नैथानी, नागेंद्र सिंह, संगीता आबकारी सिपाही मौजूद रहे।