रोटरी क्लब कोटद्वार ने ई- लर्निंग क्लासेस का शुभारंभ किया

 रोटरी क्लब कोटद्वार ने ई- लर्निंग क्लासेस का शुभारंभ किया

कोटद्वार। रोटरी क्लब ने देवी रोड स्थित एक विघालय में ई- लर्निंग क्लासेस का का शुभारंभ रोटरी मंडल 3100 के मनोनीत मंडलाध्य्क्ष अशोक गुप्ता द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी का उद्देश्य 2022 तक सबको साक्षर बनाने का है इसी उद्देश्य से जगह जगह ई-लर्निंग क्लासेस खोली जा रही है जिसके माध्यम से बच्चो को शिक्षा, योग, संगीत की जानकारी दी जायेगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का कार्य किया जा सके । इसी मिशन के तहत रोटरी ने कोटद्वार में भी उक्त क्लासेस खोलने का फैसला किया है जिससे सभी शिक्षित हो सके ।
विघालय की प्रधानाचार्या कल्पना तिवारी ने कहा कि शिक्षा एक सतत् चलने वाली प्रक्रिया है जिसमे समाज के सभी वर्गो का सहयोग जरूरी है ।
रोटरी क्लब केअध्यक्ष डा0 के एस नेगी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा साक्षरता मिशन के तहत दो स्मार्ट क्लासेस बैंच ,शोषालय व पानी की टंकी लगवाई गयी है।
इस मौके पर अध्यक्ष डा0 के एस नेगी ,सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय, संयोजक अनीत चावला, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ,गोपाल बंसल, वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, अनिल भोला ,अमित अग्रवाल,दीपक भाटिया , मनीष अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,ऋषि ऐरन, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर ,कमल गुप्ता ,धीरजधर बछुवाण ,धनेश अग्रवाल, बीना रावत,श्रीमतीप्रतिभागुप्ता, श्रीमती ऊषा अग्रवाल ,शैवाल रावत इत्यादि रोटरी सदस्य उपस्थित थे

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!