भव्य रामलीला के बाद राम कथा से राममयी हुई दुगड्डा नगरी

कोटद्वार। दुगड्डा में ऐतिहासिक रामलीला के पश्चात 19 अक्टूबर से रामलीला प्रांगण में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी आयोजक रामलीला कमेटी दुगड्डा है । जिसमे कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य विनोद कंडवाल द्वारा किया जा रहा है जो श्रोताओं को बहुत आकर्षित कर रहा है ।
इस्थानिय नागरिकों का कहना है कि इससे नगर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है ,उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व दुगड्डा में भव्य ऐतिहासिक रामलीला का 121वा मंचन किया गया तथा दशहरे के दिन रावण दहन भी किया गया था।