कोटद्वार कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी कुमारी पी0 रेणुका देवी ने देर रात अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के कार्यालय में पूर्व में तैनात दो सिपाहियों को ड्यूटी में अनुशासनहीनता दिखाने के चलते सस्पेंड कर दिया है।
एसएसपी पौड़ी पी0 रेणुका देवी ने बताया कि अनुशासनहीनता दिखाने के चलते कॉन्स्टेबल बिजेंदर सिंह और रजनी नौटियाल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजेंदर सिंह का रिखणीखाल थाने में और रजनी नौटियाल का अभियोजन कार्यालय पौड़ी में तबादला किया गया था, लेकिन तबादले के बाद से लगातार दोनों की ओर से अनुशासनहीनता बरती जा रही थी, जिसके चलते दोनों को सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि जहाँ पुलिस कप्तान पी0 रेणुका देवी जिले में हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।