अपनी ही जमीन में बन रहा था दूसरे का मकान, उपजिलाधिकारी से की शिकायत, परिचित को भी मिली धमकी

कोटद्वार। नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत दुर्गापुरी तारकेश्वर कालौनी की एक भूमी पर फर्जीवाड़ा होने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर बहुगुणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुरी तारकेश्वर कालौनी के मनीष भट्ट की पत्नी मधू भट्ट की 2006 में खरीदी गई भूमि से सम्बन्धित है. 2006 में मधु भट्ट द्वारा योगेश कुमार से भूमि क्रय की गई, उक्त भूमि की डीपीसी करवाकर अपना कब्जा कर लिया. कुछ समय बाद उन्हें पता लगा कि भूमाफियाओं द्वारा गलत तरीके से दूसरे लोगों को बेची जा रही है. गजब तो यह है कि उक्त भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण भी शुरू कर दिया गया. जब मनीष भट्ट और उनके मित्र व परिचित निर्माण रुकवाने लगे तो उन लोगों के साथ भूमाफियाओं द्वारा बदतमीजी, गालीगलौज व मारपीट करने का प्रयास किया जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी कोटद्वार को की गई. उपजिलाधिकारी द्वारा पटवारी को निरीक्षण के निर्देश के बाद निर्माण रूकवा दिया गया.
निर्माण कार्य से बौखलाए भूमाफियाओं और उनके सहयोगियों द्वारा मनीष भट्ट सहित परिचितों को देर रात मोबाईल फोन पर धमकियाँ दी जाने लगी. फोन पर धमकी मिलने के बाद मनीष भट्ट के परिचित सुधीर बहुगुणा द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को भूमाफियाओं सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. न्याय न मिलने पर जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.