बजरंग दल ने किया पाकिस्तान सरकार व आतंकियो का पुतला दहन
कोटद्वार। आज दिनांक 9.10.21 को बजरंग दल के नगर सयोंजक हर्ष भाटिया के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हिन्दुओं की लगातार हो रही हत्यायों के विरोध में पाकिस्तान सरकार व आतंकियो का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर 1999 के दशक जैसे ही हिंदुओं को को चुन – चुनकर मारा जा रहा है और ये सब पाकिस्तान के इशारे पर आतंकियों द्वारा किया जा रहा है। वक्ताओं ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ऐ के हटने के बाद और अफगिस्तान में तालिबान शशन होने से अचानक आतंकियों की घटनाओं में व्रद्धि होने लगीं है। हिंदुओं में हो रहे लगातार हमले के विरोध में राष्टीय स्तर पर आज प्रत्येक प्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपने – अपने केंद्रों पर करते हुए पाकिस्तान और आतंकियो का पुतला दहन किया। इस मौके पर विहिप जिलामंत्री जितेंद्र बेबनी, जिला संयोजक आशीष सतीजा,गो रक्षा आयाम प्रमुख सचिन नेगी, अविरल पंत, दिनेश शर्मा राज कौषिक, मनोज ,अमित, वरुण आदि लोग मौजूद थे