भाजपा व निर्दलीय पार्षदो ने मेयर और नगर आयुक्त का किया पुतला दहन
कोटद्वार। भाजपा व निर्दलीय पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त का पुतला दहन किया। साथ ही भाजपा संगठन ने मेयर कोटद्वार से 24 घंटे में आपात बैठक बुलाने की मांग करी जिससे सफाई कर्मचारियों का मुद्दा जल्द से जल्द हल किया जा सके । कर्मचारियों का समर्थन देते हुए सभी पार्षद व पदाधिकारियों ने शासन स्तर पर उनके हित की लड़ाई लड़ने की मांग रखी । साथ ही शासन स्तर पर इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने को कहा इस अवसर पर सभी पार्षदो द्वारा मेयर द्वारा अब तक इस मुद्दे पर बैठक न बुलाने की घोर निंदा की गई । नगर आयुक्त के फैसले को गलत ठहराते हुए इसे कर्मचारी के हित में वापस लेने को कहा क्योंकि ऐसा आदेश अभी तक किसी भी निगम ने नहीं किया चाहे वह देहरादून, हरिद्वार या कोई और नगर निगम क्यों ना हो । सभी पार्षदों कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए 24 घंटे में आपात बैठक बुलाये जाने को कहा तथा बोर्ड में कर्मचारी हित में उचित फैसला लेकर पहले जैसे वेतन देने की बात रखी।
इस मौके पर पार्षद नेता प्रतिपक्ष कमल नेगी, जयदीप नौटियाल, गायत्री भट्ट,ज्योति सिंह ,मनोज पांथरी,निर्दलीय पार्षद पिंकी रावत, रोहिणी देवी, दीपक लखेड़ा ,नामित पार्षद पंकज भाटिया ,मालती बिष्ट अमित भारद्वाज, वीरेंद्र रावत ,अनीता आर्य, मंजू ज़ख्मोला सुधीर बहुगुणा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे